महंगी बिजली के दाम 9 साल के उच्चस्तर पर

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में शनिवार को आपूर्ति के लिए हाजिर (डीएमए) सौदों में बिजली का भाव 16.49 रुपए प्रति यूनिट पर पहुंच गया। यह नौ साल का सबसे ऊंचा स्तर है। आईईएक्स में बिजली की दर में बीते रविवार से तेजी जारी है। सोमवार को यह बढ़कर 14.09 रुपए प्रति यूनिट हो गई।

बिजली संयंत्रों में कोयले के अपर्याप्त भंडार और पवन ऊर्जा एवं पनबिजली उत्पादन में आई गिरावट इसकी वजह रही। सूत्र ने कहा, "शुक्रवार को आईईएक्स में बिजली का हाजिर बाजार मूल्य नौ साल के उच्चतम स्तर 16.49 रुपए प्रति यूनिट पर पहुंच गया। यहां तक कि औसत हाजिर मूल्य आज 6.67 रुपए प्रति यूनिट पर रहा।

आईईएक्स के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले अगस्त 2009 में बिजली का भाव 17 रुपए प्रति यूनिट के स्तर पर पहुंच था। वहीं, इससे पहले बिजली सचिव ए. के. भल्ला ने कि बिजली संयंत्रों में कोयले के अपर्याप्त भंडार और पवन ऊर्जा एवं पनबिजली उत्पादन में आई गिरावट की वजह से दर में तेजी रही। हम बिजली संयंत्रों में कोयला का स्टॉक बनाने में नाकाम रहे। शुक्रवार को आपूर्ति के लिए आईईएक्स पर बिजली की दरें 15.37 रुपए प्रति यूनिट तक चली गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News