विमान ईंधन के बढ़ रहे दाम, आने वाले समय में महंगा होगा हवाई सफर

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 05:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते रहते हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। आने वाले दिनों में हवाई सफर के दाम बढ़ने वाले हैं। पिछले एक साल में विमान ईंधन की कीमतों में 20298 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा हो चुका है। इसके तहत कंपनियां हवाई टिकटों की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं।

PunjabKesari

जून 2017 से हो रही बढ़ौतरी
विमान ईंधन की कीमत में जून 2017 से बढ़ौतरी हो रही है। जून में इसकी कीमत 49730 रुपए प्रति किलो लीटर थी और जून 2018 में यह बढ़कर 70,028 रुपए प्रति किलो लीटर हो गई है। जून 2018 को विमान ईंधन में 7 फीसदी का इजाफा हुआ था जिसके बाद कीमतें 70,028 रुपए प्रति किलोलीटर के स्तर पर पहुंच गईं थीं। मई 2018 को विमान ईंधन की कीमतों में 3,890 रुपए प्रति किलो लीटर की दर से इजाफा किया गया था। अगर देखा जाए तो 1 किलोलीटर के हिसाब से विमान ईंधन की कीमतें 23 रुपए तक बढ़ रही हैं।

PunjabKesari

क्या हैं मौजूदा कीमतें
हवाई किराए पर विमान ईंधन की कीमतों का ज्यादा असर इसलिए पड़ रहा है क्योंकि भारत में एयरलाइंस ऑपरेशन की कुल लागत का 50 फीसदी हिस्सा विमान ईंधन होता है। अगर जेट एटीएफ के दाम बढ़ते रहे तो इसका असर मांग पर भी दिखेगा।मौजूदा समय में दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 70,028 रुपए प्रति किलोलीटर, मुंबई में 69603 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 74599 रुपए प्रति किलोलीटर और चैन्नई 70751 रुपए प्रति किलोलीटर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News