विस्तार कंपनी अपने पायलटों को भेजेगी तीन दिन की छुट्टी पर, नहीं देगी वेतन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 10:53 AM (IST)

मुंबई: विस्तार ने पायलटों को सितंबर में तील-तीन दिन की बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने का निर्णय किया है। कंपनी ने यह फैसला कोविड-19 संकट के चलते लागत कटौती के लिए लिया है।

कोरोना वायरस संकट ने अर्थव्यवस्था के हर पहलू को प्रभावित किया है। यात्रा मांग घटने के चलते विमानन क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में से एक है। ऐसे में इस क्षेत्र की कंपनियां लगातार लागत कटौती के प्रयास कर रही हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पायलटों को तीन दिन बिना वेतन की छुट्टी पर भेजा जाएगा। यह उनके न्यूनतम उड़ान भत्ते में की गयी मासिक कटौती के अतिरिक्त होगा।

इससे पहले 30 जून को कंपनी ने अपने 4,000 कर्मचारियों में से 40 प्रतिशत के वेतन में दिसंबर तक पांच से 10 प्रतिशत तक वेतन कटौती की घोषणा की थी। कंपनी के प्रवक्ता ने पायलटों को तीन-तीन दिन बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने के निर्णय की पीटीआई-भाषा से पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News