2020 से पहले उपलब्ध होगा यूरो-6 ईंधन

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2016 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्ली : देश के महानगरों में यूरो-6 मानक वाला ईंधन 1 अप्रैल, 2020 की समय सीमा से कहीं पहले उपलब्ध होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इसके तहत दिल्ली को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी। 

 
गडकरी ने कहा, ‘‘इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी और अन्य महानगरों में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। भारत ने पैट्रोल और डीजल के लिए यूरो-4 उत्सर्जन मानकों से सीधे यूरो-6 मानकों पर जाने का फैसला किया है।’’
 
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पैट्रोलियम कम्पनियों को इस बदलाव के लिए 28,750 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा और पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ इस पर जल्द एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News