Ether उच्च स्तर पर, अगले हफ्ते टोकनों को हो सकता है मुनाफा
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 01:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: दुनिया की दूसरी सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) इस हफ्ते नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। ईथर की यह तेजी एक प्रमुख नेटवर्क अपग्रेड से पहले आई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ईथर में यह तेजी डिजिटल मुद्रा को अधिक लाभदायक दीर्घकालिक निवेश बना देगा। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी पिछले तीन दिनों में लगभग 6% ऊपर है, $1,900 को पार कर गई है, जबकि बिटकॉइन अभी सपाट है।
कॉइनगेको डेटा के अनुसार, एथेरियम की कीमत रातोंरात 4.7% उछल गई, क्योंकि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोक्यूरेंसी 12 अप्रैल को अपने बहुप्रतीक्षित शेपेला अपग्रेड के करीब पहुंच जाएगी। वहीं ईथर के इस उछाल के साथ ही अगले हफ्ते के अपग्रेड से ईटीएच को स्टेकिंग कॉन्ट्रैक्ट से निकालने में मदद मिलेगी, जो लिडो फाइनेंस जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए स्टेक्ड एथेरियम (STETH) को लिक्विड स्टेकिंग डेरिवेटिव्स (LSD) के रूप में भी जाना जाता है।