Essar कुछ इंफ्रा एसेट्स अर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील को 19,000 करोड़ में बेचेगी
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 06:05 PM (IST)
नई दिल्लीः एस्सार ग्रुप ने शुक्रवार को बताया है कि उसने अपना पोर्ट बिजनेस अर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील लिमिटेड को बेचने के लिए 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 19 हजार करोड़ रुपये का करार किया है।
ग्रुप ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने अर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील के साथ समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। यह समझौता कपनी के पोर्ट और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परिसंपत्तियों से संबंधित है। जहां मुख्य रूप से हजीरा स्टील प्लांट का संचालन किया जाता है।
बयान में यह भी कहा गया है कि एस्सार और आर्सेलर मित्तल के बीच हुए इस समझौते में गुजरात के हजीरा में 4 एमटीपीए एलएनजी टर्मिनल बनाने के लिए दोनों कंपनियां 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ ज्वाइंट वेंचर करेगी।
