एपिक एनर्जी लिमिटेड ने सौर पार्क स्थापित करने के लिए निवा इकोटेक से मिलाया हाथ
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 01:07 PM (IST)
बिजनेस डेस्क. एपिक एनर्जी लिमिटेड ने सोलापुर और उसके आसपास 35 मेगावाट (25 मेगावाट) का सौर पार्क स्थापित करने के लिए निवा इकोटेक के साथ समझौता किया है। एपिक रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रणव ने कहा- ''एपिक एनर्जी लिमिटेड की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एपिक रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना भारत में सौर पार्क स्थापित करने के उद्देश्य से की गई है। हम निवा के सहयोग से क्रियान्वित किए जाने वाले उसके पहले उद्यम को लेकर बहुत उत्साहित है।''
निवा इकोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अजय ने बताया, "सोलापुर सौर पार्क स्थापित करने के लिए एक आदर्श स्थान है। पिछले तीन वर्षों में निवा ने इस स्थान पर विभिन्न ग्राहकों के लिए कई परियोजनाएं पूरी की हैं। एपिक के साथ हमारी साझेदारी हमें भारत में सौर ऊर्जा के विस्तार में अपने कौशल और अनुभव का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करेगी।"