एक ही दिन में Elon Musk की नेटवर्थ में आया $33 अरब का उछाल, Tesla के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 10:31 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (elon musk) की संपत्ति में हाल ही में बड़ा उछाल आया है। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ 33.5 अरब डॉलर यानी करीब 28,16,49,74,25,000 रुपए बढ़कर 270 अरब डॉलर पहुंच गई। इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाने वाली मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में 22 फीसदी तेजी आई और यह 2013 के बाद उसका एक दिन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई। मस्क की इस कंपनी में 13 फीसदी हिस्सेदारी है। मस्क की नेटवर्थ में टेस्ला की हिस्सेदारी करीब तीन-चौथाई है। टेस्ला के अलावा उनकी स्पेसएक्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, एआई वेंचर xAI में भी हिस्सेदारी है। इस साल मस्क की नेटवर्थ में 41.2 अरब डॉलर की तेजी आई है।

PunjabKesari

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के अमीरों की लिस्ट में ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 209 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग (201 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 72.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में एनवीडिया (nvidia) के जेंसन हुआंग (Jenson Huang) सबसे आगे हैं। उनकी नेटवर्थ इस साल 78.6 अरब डॉलर बढ़ी है। वह 123 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।

PunjabKesari

अंबानी-अडानी का हाल

इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (mukesh ambani) पर 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 13.2 करोड़ डॉलर की तेजी आई। वह 101 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.90 अरब डॉलर की तेजी आई है। अडानी ग्रुप (adani group) के चेयरमैन गौतम अडानी (gautam adani) 93.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 76.3 करोड़ डॉलर की तेजी आई। इस साल उनकी नेटवर्थ 9.2 अरब डॉलर की तेजी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News