फरवरी में बिजली की खपत 2.2% बढ़कर 105.54 अरब यूनिट हुई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में बिजली खपत फरवरी में सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 105.54 अरब यूनिट रही, जो कोविड महामारी की तीसरी लहर के चलते लागू किए गए स्थानीय प्रतिबंधों के असर को दर्शाता है। बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2021 में बिजली की खपत 103.25 अरब यूनिट और फरवरी 2020 में 103.81 अरब यूनिट थी। 

आंकड़ों के अनुसार पीक बिजली मांग या किसी एक समय में अधिकतम बिजली आपूर्ति फरवरी 2021 में बढ़कर 193.64 जीगावाट हो गई, जो फरवरी 2021 में 187.97 जीगावाट और फरवरी 2020 में 176.38 जीगावाट थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News