बिजली की खपत जुलाई में 3.8% बढ़कर 128.38 यूनिट रही

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः देशभर में मानसून की बारिश के बीच बिजली की खपत जुलाई माह के दौरान सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत बढ़कर 128.38 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई। बिजली मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले वर्ष जुलाई में बिजली की खपत 123.72 अरब यूनिट, जबकि वर्ष 2020 के इसी महीने में 112.14 अरब यूनिट रही थी। एक दिन में बिजली की अधिकतम पूरी की गई मांग जुलाई के दौरान घटकर 190.38 गीगावॉट रह गई। जुलाई 2021 में बिजली की अधिकतम मांग 200.53 गीगावॉट और जुलाई, 2020 में 170.40 गीगावॉट थी। 

गौरतलब है कि जुलाई, 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने की वजह से बिजली की मांग प्रभावित हुई थी। वहीं, महामारी पूर्व अवधि जुलाई, 2019 मे बिजली की खपत 116.48 अरब यूनिट थी। विशेषज्ञों के अनुसार, जुलाई में मानसून की शुरुआत के साथ देशभर में व्यापक बारिश के कारण बिजली की खपत और मांग कम रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News