Anil Ambani पर ED का बड़ा एक्शन, 3,084 करोड़ रुपए की 40 प्रॉपर्टीज को किया फ्रीज
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:36 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अनिल अंबानी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर शिकंजा कस दिया है। एजेंसी ने उद्योगपति और उनकी समूह कंपनियों से जुड़ी करीब 3,084 करोड़ रुपए की 40 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को फ्रीज कर दिया है। ये कार्रवाई कथित ऋण धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई है।
ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चार अनंतिम आदेश जारी किए हैं। फ्रीज की गई संपत्तियों में मुंबई के पाली हिल स्थित अनिल अंबानी का घर, दिल्ली के महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर रिलायंस सेंटर, और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और पूर्वी गोदावरी में फैली अन्य संपत्तियां शामिल हैं।
क्या है मामला
यह मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) द्वारा जुटाए गए सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है। ईडी के अनुसार, यस बैंक ने 2017 से 2019 के बीच RHFL में 2,965 करोड़ रुपए और RCFL में 2,045 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जो दिसंबर 2019 तक गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) में बदल गए। इस दौरान RHFL पर 1,353.50 करोड़ रुपए और RCFL पर 1,984 करोड़ रुपए बकाया थे।
ED की अनिल अंबानी से पूछताछ
अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला अनिल अंबानी समूह की कई कंपनियों द्वारा 17,000 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण को अन्य उद्देश्यों में खर्च करने से जुड़ा है। ईडी ने इस साल अगस्त में अनिल अंबानी से इस मामले में पूछताछ की थी। यह कार्रवाई सीबीआई की दर्ज एक प्राथमिकी पर आधारित है, जिसके बाद जुलाई में एजेंसी ने 50 कंपनियों और 25 अधिकारियों के 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
