माल्या से वसूली को लेकर बैंकों को ED का झटका

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 10:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या से अपनी बकाया रकम वसूलने को लेकर बैंकों को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूनाइटेड ब्रूअरीज के 2,000 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचने की अनुमति देने के बैंकों के निवेदन को अस्वीकार कर दिया है।

ED से नहीं मिली शेयर्स बेचने की अनुमति
एक अधिकारी ने बताया, 'बैंकों ने ईडी की ओर से जब्त किए गए शेयर्स को जारी करने का निवेदन किया था, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया।' भारतीय स्टेट बैंक ने ईडी को पत्र लिखकर यूबी ग्रुप के गिरवी रखे शेयर्स बेचने और उससे मिलनेवाली रकम को एक एस्क्रो अकाउंट में रखने की अनुमति देने का निवेदन किया था। लेकिन ईडी ने इस निवेदन को ठुकरा दिया।

ईडी ने कब्जे में ली संपत्तियां
मई में ईडी के अधिकारियों ने विजय माल्या की ओर से बैंकों के पास गिरवी रखे गए यूबी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स को कब्जे में लिया था। इसके साथ ही ईडी ने बैंक डिपॉजिट और प्रॉपर्टीज सहित कुछ अन्य संपत्तियां भी अपने नियंत्रण में ली थी। इसके बाद से बैंकों और ईडी के अधिकारियों के बीच इन शेयर्स के सही मालिक को तय करने को लेकर खींचतान चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News