WazirX के डायरेक्टर पर ईडी का शिकंजा, 64.67 करोड़ रुपए की बैंक संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 06:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय ने वजीरएक्स क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के निदेशक के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने उनके खातों को भी सीज कर लिया है। बताया जा रहा है उनके खातों में पड़ी 64.67 करोड़ रुपए की राशि को फ्रीज कर दिया है।

कंपनी के निदेशक पर आरोप है कि उन्होंने क्रिप्टो संपत्तियों की खरीद और हस्तांतरण के माध्यम से धोखाधड़ी के पैसे की मनीलॉन्ड्रिंग में आरोपी इंस्टेंट लोन ऐप कंपनियों की मदद की है।

संघीय एजेंसी ने कहा कि उसने तीन अगस्त को हैदराबाद में ज़ानमाई लैब प्राइवेट लिमिटेड के एक निदेशक के खिलाफ छापे मारे, जो वज़ीरएक्स क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के मालिक हैं। ईडी ने यह भी कहा है कि छापेमारी के दौरान वे सहयोग नहीं कर रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News