अक्टूबर में कारों की घरेलू बिक्री 0.45% बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्टूबर महीने में देश में कारों की बिक्री 0.45 प्रतिशत बढ़कर 195036 पर पहुंच गई है। पिछले साल अक्टूबर में यह 194158 रही थी। हालांकि उपयोगी वाहनों की बिक्री 21.37 फीसदी बढऩे से कारों, उपयोगी वाहनों और वैनों की कुल बिक्री 4.48 प्रतिशत बढ़ी। 
तीनों श्रेणियों के वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 268630 से बढ़कर 280677 पर पहुंच गई।

मोटरसाइकिलों की बिक्री 7.37 प्रतिशत बढ़कर 1144516 पर तथा स्कूटर/स्कूटी की 8.24 प्रतिशत बढ़कर 568410 पर रही। सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 8.14 प्रतिशत बढ़कर 2201571 इकाई पर तथा निर्यात 0.31 प्रतिशत बढ़कर 290243 पर रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News