Gold Buying: त्योहारों में सोना खरीदते वक्त न हो जाएं ठगी का शिकार, रखें इन बातों का ध्यान
punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 04:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः त्योहारों के मौसम में सोना खरीदना शुभ माना जाता है खासकर नवरात्रि, दीपावली और दशहरा जैसे अवसरों पर लेकिन सोना खरीदते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि आप ठगी का शिकार न हों और आपके द्वारा खरीदा गया सोना शुद्ध और प्रमाणित हो।
यह भी पढ़ेंः Black Monday: शेयर बाजार में कोहराम, इन सेक्टर की हुई पिटाई, निवेशकों के डूबे 9 लाख करोड़
हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें
हॉलमार्क सोने की शुद्धता की गारंटी देता है। सोने के गहने खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि उस पर हॉलमार्क अंकित हो। अब हॉलमार्किंग अनिवार्य हो चुकी है और केवल 14, 18 और 22 कैरेट सोने पर ही हॉलमार्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्वैलरी पर बीआईएस का तिकोना हॉलमार्क देखें।
यह भी पढ़ेंः त्योहारी सीजन में 10,000 करोड़ की शॉपिंग करेंगे Gautam Adani! जानिए किस कंपनी पर लगाएंगे दांव
HUID नंबर जांचें
सोने पर अंकित 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) ज़रूर चेक करें। यह आपको सोने की शुद्धता और प्रामाणिकता की जानकारी देता है।
बिल लेना न भूलें
ज्वैलरी हॉलमार्क वाला लेने के साथ खरीद का प्रामाणिक बिल प्राप्त करें। बिल में प्रत्येक वस्तु का विवरण, कीमती धातु का शुद्ध वजन, कैरेट में शुद्धता और हॉलमार्किंग शुल्क की आवश्यकता होनी चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो ठगी के बच जाएंगे और बाद में परेशान भी नहीं होना होगा।