Gold Price Prediction: सोने की कीमत को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट! अगले 18 महीनों में होगा बड़ा उछाल?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। वैश्विक अनिश्चितताओं और बढ़ती निवेश मांग के चलते बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि अगले 18 महीनों में सोना $3,500 प्रति औंस तक पहुंच सकता है। यह मौजूदा स्तर से 13% की वृद्धि होगी।

क्या है तेजी की वजह?

अमेरिकी डॉलर में संभावित गिरावटः ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण अमेरिकी डॉलर कमजोर हो सकता है, जिससे सोने की कीमतों को बढ़ावा मिलेगा।
अमेरिका का बढ़ता राजकोषीय घाटाः अमेरिका के बढ़ते घाटे के कारण सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है।
चीन का बीमा उद्योग सोने में निवेश बढ़ा सकता हैः चीन की बीमा कंपनियां अपनी कुल परिसंपत्तियों का 1% सोने में निवेश कर सकती हैं, जिससे सोने की मांग में 6% सालाना वृद्धि हो सकती है।
केंद्रीय बैंकों की खरीदारीः मौजूदा समय में केंद्रीय बैंक अपने भंडार का 10% सोने में रखते हैं, जिसे वे 30% तक बढ़ा सकते हैं।
ईटीएफ निवेश में बढ़ोतरीः अमेरिका, यूरोप और एशिया में सोने से जुड़े ईटीएफ (Exchange-Traded Funds) की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4% बढ़ी है।

क्या हैं प्रमुख जोखिम? 

बोफा सिक्योरिटीज का कहना है कि सोने की मौजूदा तेजी पर कुछ जोखिम मंडरा रहे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से अमेरिकी राजकोषीय समेकन, भू-राजनीतिक तनाव में कमी और 2 अप्रैल को लागू होने वाले टैरिफ शामिल हैं। इसके बावजूद वित्त वर्ष 2025 में सोने ने 38% की जोरदार बढ़त दर्ज की है।

विश्लेषकों के मुताबिक, 2008 के बाद यह सोने के लिए सबसे शानदार वित्त वर्ष रहा, क्योंकि निवेशकों ने वैश्विक अनिश्चितताओं और ट्रंप प्रशासन की टैरिफ-नीति से जुड़ी चिंताओं के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की खरीदारी को प्राथमिकता दी। बोफा ने पहले सोने के लिए $3,000 प्रति औंस का अनुमान लगाया था, जिसे हाल ही में पार कर लिया गया है। विश्लेषकों का मानना है कि यदि मौजूदा रुझान जारी रहता है, तो अगले 18 महीनों में यह कीमत $3,500 प्रति औंस तक पहुंच सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News