DLF ने पहली तिमाही में 2,040 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेचीं

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2023) में 2,040 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेचीं। कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम स्थित उसकी संपत्तियों की भारी मांग रही। कंपनी की बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर अस्थिर रही। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी 2,040 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची थीं। 

डीएलएफ समूह के कार्यकारी निदेशक आकाश ओहरी ने कहा कि बिक्री बुकिंग जून तिमाही में मजबूत बनी रही। ओहरी ने कहा, “पहली तिमाही में हमने कोई नई आवासीय परियोजना शुरू नहीं की है। पूरी बिक्री बुकिंग पहले से जारी परियोजनाओं में है। हम दूसरी तिमाही और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नई परियोजनाएं लाएंगे।” 

निवेशकों को दी गई एक प्रस्तुति के अनुसार डीएलएफ ने गुरुग्राम स्थित ‘द कैमेलियाज' की 13 इकाइयों की बिक्री 564 करोड़ रुपए में की। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी स्थिति ‘वन मिडटाउन' परियोजना में कुल 659 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News