धनतेरस के बाद लुढ़की चांदी, सोना लगभग स्थिर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2015 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्लीः धनतेरस की पारंपरिक मांग के दम पर वैश्विक दबाव का सामना करने में कुछ हद तक सफल चांदी ने त्यौहारी कारोबार के अगले ही दिन आज अपनी चमक खो दी। दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 535 रुपए कमजोर होकर करीब डेढ़ महीने के निचले स्तर 34,875 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं, सोना स्टैंडर्ड 5 रुपए की मामूली बढ़त लेकर 26,235 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। पिछले सप्ताह वैश्विक दबाव में दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। सोना 710 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1470 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़क गई थी। कारोबारियों ने कहा कि धनतेरस पर सोना-चांदी, विशेषकर चांदी के सिक्कों की खरीददारी शुभ मानी जाती है। इससे परंपरागत तौर पर इनकी मांग बढ़ जाती है। इसी कारण कल चांदी बढ़त लेने में सफल रही थी लेकिन धनतेरस के जाते ही यह वैश्विक दबाव के सामने टिक नहीं सकी और इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी हाजिर 535 रुपए टूटकर 34,875 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई जो 01 अक्तूबर के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 320 रुपए कमजोर होकर 34,820 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी एक-एक हजार रुपए लुढ़ककर क्रमश: 48 हजार रुपए एवं 49 हजार रुपए प्रति सैंकड़ा रहे। सोना स्टैंडर्ड में 5 रुपए की मामूली बढ़त रही और यह लगातार दूसरे कारोबारी दिवस में मजबूत होकर 26,235 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के बाद 26,085 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस बीच 8 ग्राम वाली गिन्नी 22,300 रुपए पर स्थिर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News