धनतेरस पर आभूषण खरीदना शुभ, बिक्री बढ़ने की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 02:39 PM (IST)

मुंबई: इस बार धनतेरस पर रत्न एवं आभूषणों की बिक्री में करीब 25 प्रतिशत बढ़ौतरी की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि बेहतर मानसून तथा उपभोक्ता मांग बढ़ने की वजह से धनेतरस पर आभूषणों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ौतरी होगी। धनतेरस के दिन आभूषण की खरीद को शुभ माना जाता है। बता दें क‍ि शुक्रवार को धनतेरस है और इस दिन आभूषण खरीदने के लिए देश भर के बाजारों में रौनक छाई रहती है।

 

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन श्रीधर जीवी ने कहा कि बाजार धारणा मजबूत दिख रही है। कीमतें काफी हद तक स्थिर हुई हैं। इसके अलावा बेहतर मानसून तथा मांग बढ़ने से भी बिक्री में इजाफा होगा। इस साल हम आभूषणों की बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल उत्तर क्षेत्र से रिपोर्ट काफी अच्छी है। यह त्यौहार यहां काफी लोकप्रिय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News