DGCA ने स्पाइसजेट के दो पायलटों का लाइसेंस एक साल के लिए किया निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्लीः नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को स्पाइसजेट के दो पायलटों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। पायलट B737 एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे और मुंबई एयरपोर्ट में देरी से लैंडिंग के कारण उन्हें निलंबित किया गया। मामला दो जुलाई का है। 

नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने विमान की गलत तरीके से लैंडिंग करने के मामले में स्पाइसजेट के दो पायलटों का उड़ान लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। पायलटों के सही तरह से विमान को नहीं उतारने की वजह से यह मुंबई हवाई अड्डे की मुख्य हवाई पट्टी से फिसलकर आगे निकल गया था। 

दोनों पायलटों को शो-कॉज नोटिस भेजा गया है। डीजीसीए ने इन्हें 15 दिन के अंदर इसका जवाब देने को कहा है। अगर उनका जवाब उपयुक्त नहीं लगा, तो डीजीसीए इनके खिलाफ कोई कदम उठाएगा। 

इन पायलटों का नाम कैप्टन करुण गुजराल और कैप्टन अर्पित गांधी है। नियामक के मुताबिक विमान लंबे समय तक हवा में रहा था। दोनों पायलट इस मामले में सावधानी बरतने में नाकाम रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News