2022 तक 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगा Deutsche Bank

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 02:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डॉएचे बैंक रिस्ट्रक्चरिंग के तहत 2022 तक 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी का विचार कर रहा है। घाटे में चल रहे डॉएचे बैंक की रिस्ट्रक्चरिंग की योजना है। बैंक ने जानकारी दी है कि बैंक ग्लोबल इक्विटीज सेल्स एंड ट्रेडिंग बिजनेस से भी बाहर निकलेगा। बैंक की मौजूदा कर्मचारी संख्या 74 हजार है।

25 जुलाई को वित्तीय नतीजे घोषित करेगा बैंक
रिस्ट्रक्चरिंग के खर्च की वजह से बैंक को जून तिमाही में 3.1 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका है। बैंक 25 जुलाई को वित्तीय नतीजे घोषित करेगा। जर्मनी के 149 साल पुराने डॉएचे बैंक की स्थिति पिछले कुछ सालों में घोटालों और अन्य वजहों के कारण बिगड़ती गई। उसने प्रतिद्वंदी कॉमर्जबैंक के साथ मर्जर की योजना पर भी विचार किया था लेकिन यह वार्ता विफल रही। निवेशकों को गुमराह करने के मामले में डॉएचे बैंक ने अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट से जनवरी 2017 में 7.2 अरब डॉलर का सेटलमेंट किया था। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भी डॉएचे बैंक पर जुर्माना लगा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News