LED बल्ब की खरीद कीमत 38 रुपए पर आई
punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2016 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार के डी.ई.एल.पी. (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम) के तहत एल.ई.डी. बल्बों की खरीद कीमत 54.90 रुपए से घटकर 38 रुपए प्रति बल्ब रह गई है जिससे इसके अंतिम खुदरा मूल्य में 15 रुपए की गिरावट की अपेक्षा है। मौजूदा समय में देशभर में विभिन्न बिजली वितरण कंपनियां इन एल.ई.डी. बल्बों का वितरण 75 से 100 रुपए प्रति बल्ब में कर रही है। यह कीमत राज्य स्तर पर लगने वाले शुल्कों पर निर्भर करती है।
एक सूत्र ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने आज 9 वाट के 5 करोड़ एल.ई.डी. बल्बों की आपूर्ति की निविदा जारी की है जिसमें न्यूनतम कीमत 38 रुपए प्रति बल्ब है जिससे अंतिम खुदरा मूल्य में 15 रुपए प्रति बल्ब की गिरावट की अपेक्षा है। इस साल मार्च में निकाली गई खरीद निविदा के दौरान एल.ई.डी. बल्बों की खरीद कीमत 64.41 रुपए से घटकर 54.90 रुपए रह गई थी।