Adani Power का बड़ा कदम: 4,000 करोड़ में खरीदी नागपुर की VIPL यूनिट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 12:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह डील 4,000 करोड़ रुपए में पूरी हुई है। VIPL, महाराष्ट्र के बुटीबोरी (नागपुर) में स्थित एक 2×300 मेगावॉट की कोयला-आधारित थर्मल पावर परियोजना है।

दिवालिया कंपनी को दिया नया जीवन

VIPL को इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत दिवालिया घोषित किया गया था। अडानी पावर द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को NCLT मुंबई ने 18 जून 2025 को मंजूरी दी और योजना 7 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गई।

अब तक की कुल क्षमता: 18,150 मेगावॉट

इस अधिग्रहण के बाद अडानी पावर की कुल उत्पादन क्षमता 18,150 मेगावॉट हो गई है। कंपनी अब बेस लोड बिजली आपूर्ति (24×7 बिजली) को और मजबूत बनाने के लिए विस्तार कर रही है।

2030 तक 30,670 MW का लक्ष्य

अदाणी पावर फिलहाल जिन प्रमुख परियोजनाओं पर काम कर रही है, उनमें शामिल हैं:

  • 6 अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट्स (प्रत्येक 1,600 MW) – स्थान: सिंगरौली-महान (MP), रायपुर, रायगढ़, कोरबा (CG), कवाई (RJ), मिर्जापुर (UP)
  • 1,320 मेगावॉट की अधिग्रहित परियोजना – कोरबा (छत्तीसगढ़) में फिर से शुरू की जा रही है।
  • कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक 30,670 मेगावॉट की उत्पादन क्षमता हासिल की जाए।

कंपनी की रणनीति पर CEO का बयान

CEO एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “VIPL का अधिग्रहण संकटग्रस्त परियोजनाओं को पुनर्जीवित कर उन्हें लाभदायक बनाने की हमारी रणनीति का हिस्सा है। हमारा उद्देश्य देशभर में भरोसेमंद और किफायती बिजली पहुंचाना है।”

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News