अनजान नंबरों से आई Miss Call, फिर खाते से निकल गए 50 लाख
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी के दौर में जहां ज्यादातर काम चुटकियों में हो जाता है, वहीं इससे जुड़े खतरे भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कभी OTP शेयर करने की वजह से तो कभी पासवर्ड की वजह से, आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आते हैं लेकिन दिल्ली में साइबर क्राइम का एक हैरान करने वाला सामने आया है। दरअसल दिल्ली में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाला एक शख्स साइबर ठगी का शिकार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ मिस कॉल के जरिए हैकर्स ने इस शख्स के बैंक अकाउंट से 50 लाख रुपए उड़ा लिए।
पीडि़त ने बताया कि 13 नवंबर को शाम 7 से 8.45 बजे के बीच उसके मोबाइल पर कई कॉल आए। उन्होंने कुछ को रिसीव किया, कई को नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं दे रहा था। पीड़ित ने बताया कि उसने 3-4 बार फोन उठाया लेकिन किसी की आवाज नहीं आई और मिस कॉल का सिलसिला करीब 1 घंटे तक चलता रहा।
इसके थोड़ी ही देर बाद मैसेज आने पर उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 50 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ कोई OTP शेयर नहीं किया था। वहीं इस अजीबो-गरीब मामले पर DCP साइबर सेल का कहना है कि पीड़ित के फोन में OTP आया था लेकिन फोन हैक होने की वजह से उसे पता नहीं चला और वह हैकर तक पहुंच गया।
फोन कंट्रोल कर लेते हैं हैकर्स
एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह ठगी में जालसाज लोगों के मोबाइल फोन करियर से भी कॉन्टैक्ट करते हैं और उन्हें सिम कार्ड एक्टिव करने के लिए कहते हैं। एक बार ऐसा होने के बाद हैकर फोन पर कंट्रोल कर लेते हैं और इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। फिलहाल शख्स ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।