दाइकिन इंडिया एक अरब डॉलर की कंपनी बनी, तीन साल में कारोबार दोगुना होने की उम्मीद

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी दाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में एक अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कंपनी का अगले तीन साल में दो अरब डॉलर की फर्म बनने का लक्ष्य है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कंवलजीत जावा ने यह बात कही। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 में कारोबार 8,860 करोड़ रुपए रहा था। 

जावा ने बताया कि कंपनी अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए भारत में बहुत संभावनाएं देख रही है और अगले तीन वर्षों में अपना कारोबार दो अरब डॉलर या 16,350 करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद जता रही है। दाइकिन इंडिया ठंडक देने वाले उत्पाद बेचने वाली एक अरब डॉलर की दूसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले टाटा समूह की कंपनी वोल्टास ने बीते वित्त वर्ष में 9,667 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया था। 

इस संबंध में जावा ने कहा, “हां, हम अब एक अरब डॉलर की कंपनी बन गए हैं।'' जापान की दाइकिन इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली यह कंपनी वाणिज्यिक और आवासीय एसी की प्रमुख वैश्विक विनिर्माता है और भारत में अब तक 2,300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News