डी-मार्ट का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 9% गिरकर 623.35 करोड़ रुपए, बिक्री बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा श्रंखला डी-मार्ट की मालिक और इसका परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.09 प्रतिशत घटकर 623.35 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शनिवार को बताया कि सामान्य माल और परिधान कारोबार से कम योगदान के कारण सकल मार्जिन प्रभावित हुआ। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 685.71 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसका राजस्व 18.66 प्रतिशत बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,638.33 करोड़ रुपए था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का जुलाई-तिसंबर, 2023 तिमाही का कुल व्यय 18.97 प्रतिशत बढ़कर 11,809.35 करोड़ रुपए रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 18.61 प्रतिशत बढ़कर 12,661.29 करोड़ रुपए रही। 

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का परिचालन से राजस्व 24,489.81 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 1,282.06 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नेविल नोरोन्हा ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि रही।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News