डी-मार्ट की दूसरी तिमाही में आय 35.75% बढ़कर 10,384.66 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन आय एकल आधार पर 35.75 प्रतिशत बढ़कर 10,384.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि एक साल पहले की इसी तिमाही में उसकी परिचालन आय 7,649.64 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा, ‘‘30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में परिचालन आय एकल आधार पर बढ़कर 10,384.66 करोड़ रुपए हो गई।'' 

डी-मार्ट सितंबर के अंत तक देशभर में 302 स्टोर का संचालन कर रही थी। जुलाई-सितंबर की तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की एकल आमदनी 5,218.15 करोड़ रुपए रही है। 2019-20 में महामारी से पूर्व की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 5,949 करोड़ रुपए रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News