Cyber Criminals के निशाने पर भारत, अमरीका, ब्रिटेन

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 12:39 AM (IST)

नई दिल्ली: साइबर अपराधी भारत, ब्रिटेन और अमरीका में छोटी-छोटी कम्पनियों को निशाना बना रहे है। ये अपराधी इन कम्पनियों से धन चोरी के इरादे से इनके लेखा तथा कोष अंतरण विभाग से जुड़े कर्मचारियों को गलत तरीके से मेल भेजते हैं। कम्प्यूटर की सुरक्षा से जुड़ी सिमानटेक ने यह जानकारी दी। 

 
सिमानटेक ने एक ब्लाग में कहा,‘‘वित्तीय रूप से प्रेरित हमलावर उक्त देशों में लघु एवं मझोली कम्पनियों को सोशल इंजीनिरिंग ई-मेल भेज रहे हैं।’’ रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने 2015 की शुरुआत से रिमोट एक्सेस ट्रोजन (रैट) के जरिए भारत में 56, अमरीका में 23 तथा ब्रिटेन में 21 प्रतिशत छोटे उद्यमों को निशाना बनाया है। 
 
सिमानटेक अनुसार ये हमलावर किसी खास उद्योग या संगठनों को निशाना नहीं बनाते बल्कि जहां भी उन्हें लगता है, पहुंचा जा सकता है,वे वहां हमला करते हैं और पहुंचने का प्रयास करते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News