क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भारी गिरावट, Bitcoin, एथेरियम और डॉगकॉइन भी हुआ कमजोर

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 11:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले 24 घंटों के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2.2% घटकर 2.34 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। इसकी वजह है बिटक्वाॅइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट। कीमतें नीचे आने की वजह से बिटक्वाॅइन निवेशकों को तगड़ा नुकसान हो गया है। 

CoinGecko के अनुसार पिछ्ले 24 घंटों में बिटक्वाॅइन की कीमतें 2.4% नीचे आकर 47,807.03 डाॅलर पर ट्रेड कर रही थी। वहीं, आज Ethereum की कीमतें 2.0 प्रतिशत घटकर 3,976.49 पर ट्रेड कर रही थी। डॉगकॉइन की कीमतों में भी 3.7 प्रतिशत की गिरावट पिछले 24 घंटों के दौरान देखने को मिली है। 

शीबा इनु की ताजा कीमतों में आज सुबह 3.5% की गिरावट देखी गई है। जिसके बाद यह 0.00003295 डाॅलर पर ट्रेड कर रही थी। इसके अलावा पॉलीगॉन, पोलकाडॉट, लिटकोइन, चेनलिंक और कार्डानो की कीमतों में भी पिछले 24 घंटों के दौरान गिरावट देखने को मिली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News