Adani Group को क्रिसिल ने दी खुशखबरी, कानूनी चुनौतियों के बीच जताया भरोसा

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 04:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने शुक्रवार को अडानी समूह का समर्थन करते हुए कहा कि समूह के पास पर्याप्त तरलता और परिचालन नकदी प्रवाह है, जिससे वह अपने ऋण दायित्वों और प्रतिबद्ध पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) को पूरा कर सकता है। अमेरिकी आरोपों के बावजूद, अब तक ऋणदाताओं और निवेशकों द्वारा कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

क्रिसिल के मुताबिक, अडानी समूह के पास कुछ वैकल्पिक कैपेक्स को कम करने की लचीलापन है, जो वित्तीय बाजारों और पूंजी की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। समूह की स्वस्थ एबिटडा (EBITDA) और नकदी संतुलन बाहरी ऋण पर निर्भरता को कम करती है।

अडानी ग्रुप पर अमेरिकी आरोप

20 नवंबर 2024 को, अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के अध्यक्ष गौतम अडानी, सागर अडानी और वनीत जैन पर आरोप लगाए। आरोपों में प्रतिभूति धोखाधड़ी, वायर फ्रॉड और एसईसी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन शामिल है।

इन आरोपों के अनुसार, बांड प्रस्तावना दस्तावेजों में भ्रष्टाचार-विरोधी और घूस विरोधी नीतियों को लेकर गलत और भ्रामक जानकारी दी गई थी।

क्रिसिल की प्रतिक्रिया

क्रिसिल ने इन घटनाओं और उनके वित्तीय प्रभाव पर नजर रखी है। रेटिंग एजेंसी ने बताया कि समूह की वित्तीय स्थिति मजबूत है:

  • एबिटडा: वित्त वर्ष 2024 के लिए ₹82,917 करोड़।
  • नकद संतुलन: सितंबर 2024 तक ₹53,000 करोड़।
  • ऋण चुकौती: दीर्घकालिक ऋण ₹27,500 करोड़।

ऋणदाताओं और निवेशकों पर प्रभाव

क्रिसिल ने बताया कि इन घटनाओं के कारण अब तक कोई ऋण पुनर्भुगतान में तेजी या ऋण स्प्रेड में वृद्धि नहीं हुई है।

अडानी समूह की लचीलापन

समूह अपने वैकल्पिक कैपेक्स को घटाने का लचीलापन रखता है। क्रिसिल का कहना है कि समूह के पास मध्यम अवधि में अपने दायित्वों और कैपेक्स को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी प्रवाह और तरलता है।

क्रिसिल ने अडानी समूह के बुनियादी ढांचे और वित्तीय जोखिम प्रोफाइल की मजबूती पर भरोसा जताते हुए समूह की सभी रेटिंग्स को निरंतर निगरानी में रखा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News