आम जनता पर महंगाई की मार, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 05:30 AM (IST)

नई दिल्लीः रसोई गैसे सिलेंडर के दाम एक जून से देशभर में बढाए गए हैं और बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर आज आधी रात से 25 रुपए तथा सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर एक रुपए 23 पैसे मंहगा हो जाएगा।
PunjabKesari
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497 रुपये 37 पैसे का मिलेगा। मई में इसकी कीमत 496 रुपये 14 पैसे थी। इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की वृद्धि की गई है। मई में इसकी कीमत 712 रुपये 50 पैसे थी जो जून में बढकर 737 रुपये 50 पैसे हो जाएगी।
PunjabKesari
इंडियन ऑयल ने बताया कि अंतररष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस की कीमतों में परिवर्तन और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर में आए बदलवों के मद्देनजर रसोई गैस की कीमतें बढाई गईं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News