महंगाई के मोर्च पर राहत, खुदरा महंगाई दर 5 महीने के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 09:01 AM (IST)

नई दिल्लीः दालों के दाम एक साल पहले की तुलना में 13 प्रतिशत घटने और खाने-पीने के अन्य सामानों की महंगाई दर कम रहने से मार्च में खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर लगातार तीसरे महीने घटते हुए 4.28 प्रतिशत पर आ गई।

खुदरा महंगाई का यह पिछले साल अक्तूबर (3.58 प्रतिशत) के बाद का निचला स्तर है। इस साल फरवरी में खुदरा महंगाई 4.44 प्रतिशत और पिछले साल मार्च में 3.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई दर 2.81 प्रतिशत रही। यह भी पिछले साल अक्तूबर के बाद का निचला स्तर है। इस साल फरवरी में खाद्य खुदरा महंगाई 3.26 प्रतिशत और पिछले साल मार्च में 2.01 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले साल मार्च की तुलना में इस साल मार्च में दालों तथा उनके उत्पादों के दाम 13.41 प्रतिशत घटे। चीनी तथा कंफैक्शनरी उत्पादों की कीमतों में 1.61 प्रतिशत और मसालों में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News