सेबी सूचनाएं सार्वजनिक नहीं करने के मामले में कंपनी सचिवों से ‘निराश’

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 11:19 AM (IST)

मुंबईः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सूचीबद्ध सूचनाओं को सही से सार्वजनिक करने के नियमों का अनुपालन नहीं करने के कंपनी सचिवों के रवैऐ के प्रति निराशा जताई। सेबी प्रमुख अजय त्यागी ने कहा कि कंपनी सचिव की जिम्मेदारी होती है कि वह व्यवहार में कंपनी संबंधी नियम कानून के अनुपालान का अडिट करे। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं तो इसका उल्लेख सचिवों को अपनी ऑडिट रिपोर्ट में करना चाहिए पर इसका अभाव दिखता है।

त्यागी ने कहा, ‘‘मुझे यह देखकर निराशा होती है कि अधिकतर कंपनी सचिवों की ऑडिट रिपोर्ट में कंपनी के खिलाफ शेयरबाजारों की प्रतिकूल टिप्पणियों का उल्लेख नहीं होता।’’ त्यागी ने यह बात यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News