इस तरह के AC, फ्रिज, टीवी बनाना बंद करेंगी कंपनियां

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 01:17 PM (IST)

कोलकाताः सैमसंग, वॉल्टास, पैनासॉनिक और गोदरेज जैसी कंपनियां अलग वेरिएंट, क्षमता और साइज में बनाए जाने वाले टीवी, एसी और फ्रिज की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर रही हैं। इन कंपनियों का कहना है कि ग्राहक इन मॉडलों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

यह निर्णय इसलिए ले रही हैं क्योंकि ग्राहक उन्हीं मॉडल को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं जो सामान्य साइज और क्षमता के हैं और वे ऑफलाइन भी उपलब्ध हों। इसलिए कंपनियां अब टीवी के 28 इंच, 31.5 इंच, 39 इंच और 41 इंच स्क्रीन वाले मॉडल के निर्माण से अपना हाथ खींच रही हैं। इसके अलावा बीते 3 सालों में ऑनलाइन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लांच किए गए 1.1 टन, 1.4 टन और 1.8 टन की क्षमता वाले एसी का निर्माण भी बंद किया जा रहा है। इसके विपरीत जो मॉडल ऑनलाइन सेलिंग में लोकप्रिय हैं उनमें 32 इंच या 42-43 इंच टीवी और 1 या 1.5 की क्षमता वाला एसी शामिल है।

इसी तरह इन कंपनियों ने फ्रिज के 190 लीटर के स्टैंडर्ड साइज के मुकाबले ऑनलाइन ग्राहकों के लिए 192 और 196 लीटर साइज के फ्रिज लांच किए थे। एक एसी निर्माता ने बताया कि साल 2016 में जब पहली बार क्षमता वाले एसी को लांच किया गया था तो एक साल में लगभग 10,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो अब घटकर 1000 यूनिट्स से भी कम रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News