Colgate ने कम की कीमतें, 22 सितंबर से टूथपेस्ट और टूथब्रश होंगे सस्ते, देखें नई रेट लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 22 सितंबर से कोलगेट ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी की घोषणा की है, जिससे ग्राहकों को सीधे फायदा मिलेगा। यह बदलाव जीएसटी की नई दरों के लागू होने के कारण संभव हुआ है और इसके तहत टूथपेस्ट और टूथब्रश जैसी रोजमर्रा की जरूरतों की चीज़ें अब पहले से सस्ती होंगी।

कोलगेट-पामोलिव के 88 साल के ओरल केयर कमिटमेंट को मजबूत करते हुए उन प्रोडक्ट्स की लिस्ट जारी की है, जिनकी नई कीमतें लागू होंगी। उदाहरण के तौर पर, कोलगेट टोटल हेल्थ 80 ग्राम का टूथपेस्ट अब 80 रुपए में मिलेगा (पहले 95 रुपए), मैक्सफ्रेश 50 ग्राम 138 रुपए से घटकर 135 रुपए हो गया है, स्ट्रांग टीथ 200 ग्राम अब 130 रुपए में और एक्टिव सॉल्ट 200 ग्राम 142 रुपए में उपलब्ध होगा।

टूथब्रश की कीमतों में भी कटौती हुई है। जिगजैग डीप क्लीन 6 पैक अब 138 रुपए में मिलेगा (पहले 155 रुपए) और सेंसिटिव टूथब्रश 70 रुपए से घटकर 62 रुपए पर आ गया है। यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से पूरे भारत में लागू होंगी।

ग्राहकों को सलाह

कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि खरीदारी के समय कीमतों की जांच कर लें, क्योंकि ट्रांजिशन पीरियड में बाजार में पुरानी और नई कीमतों वाले प्रोडक्ट्स दोनों मिल सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए घरेलू खर्च कम होगा और भारतीय परिवारों के लिए यह एक सकारात्मक बदलाव साबित होगा।

कोलगेट की यह पहल सिर्फ कीमत कम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अन्य ब्रांड्स को भी कीमतें घटाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा, इससे ग्राहकों की ओरल हेल्थ बेहतर होगी और रोजमर्रा की क्वालिटी प्रोडक्ट्स हर घर की पहुंच में आएंगे।

कोलगेट टूथपेस्ट और टूथब्रश नई कीमतें (22 सितंबर 2025 से)

टूथपेस्ट

  • कोलगेट टोटल हेल्थ 80 ग्राम – ₹80 (पहले ₹95)
  • मैक्सफ्रेश 50 ग्राम – ₹135 (पहले ₹138)
  • स्ट्रांग टीथ 200 ग्राम – ₹130 (पहले ₹149)
  • एक्टिव सॉल्ट 200 ग्राम – ₹142 (पहले ₹166)

टूथब्रश

  • जिगजैग डीप क्लीन 6 पैक – ₹138 (पहले ₹155)
  • सेंसिटिव टूथब्रश – ₹62 (पहले ₹70)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News