City Union Bank के मुनाफे में 12% बढ़ौतरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 126.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का मुनाफा 113 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक की ब्याज आय 21.4 फीसदी बढ़कर 307 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक की ब्याज आय 253 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का ग्रास एनपीए 2.69 फीसदी से बढ़कर 2.98 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यूनियन बैंक का नेट एनपीए 1.63 फीसदी से बढ़कर 1.72 फीसदी रहा है।

अगर रुपए में बात करें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का ग्रास एनपीए 598 करोड़ रुपए से बढ़कर 658 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यूनियन बैंक का नेट एनपीए 358.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 370.6 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक का का प्रॉविजनिंग 67 करोड़ रुपए से बढ़कर 92 करोड़ रुपए रही है। वहीं वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में सिटी यूनियन बैंक ने 64.8 करोड़ रुपए की प्रॉविजनिंग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News