चीन का निर्यात अप्रैल में 8.5% बढ़ा
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 01:35 PM (IST)

बीजिंगः कमजोर वैश्विक मांग के बावजूद चीन का निर्यात अप्रैल में अप्रत्याशित रूप से 8.5 प्रतिशत बढ़ा। सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इस दौरान निर्यात बढ़कर 295.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। इससे पहले मार्च में निर्यात 14.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा था। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में आयात सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत घटकर 205.2 अरब डॉलर रह गया। मार्च में आयात 1.4 फीसदी घटा था। चीन का व्यापार अधिशेष अप्रैल में सालाना आधार पर 82.3 प्रतिशत बढ़ गया। इससे पहले विशेषज्ञों ने इस साल निर्यात कमजोर रहने का अनुमान जताया था।