मारुति के पूर्व MD पर CBI ने दर्ज किया केस, 110 करोड़ के घोटाले का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्‍लीः मारुति उद्योग के पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। सीबीआई का आरोप है कि खट्टर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 110 करोड़ रुपए के घोटाले में सहभागी हैं। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में खट्टर को इस बैंक घोटाले का आरोपी बनाया है।

PunjabKesari

हाल ही में दर्ज की गई एफआईआर में सीबीआई ने जगदीश खट्टर और उनकी कंपनी कारनेशन ऑटो इंडिया लिमिटेड को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में कहा है कि खट्टर और उनकी कंपनी ने धोखाधड़ी कर पीएनबी को 110 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है।  

PunjabKesari

खट्टर की कंपनी का लोन 2015 में एनपीए घोषित हुआ था
जगदीश खट्टर 1993 से 2007 तक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे थे। वह 2007 में सेवानिवृत्‍त हुए थे। सेवानिवृत्‍त होने के बाद उन्‍होंने कारनेशन को लॉन्‍च किया था, जिसके लिए उन्‍होंने 2009 में पीएनबी से 170 करोड़ रुपए का लोन लिया था।

PunjabKesari

2015 में इस लोन को एनपीए घोषि‍त किया गया। एफआईआर में कहा गया है कि इस लोन को 2012 से ही एनपीए माना गया है। सीबीआई ने पीएनबी की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं के तहत आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News