Gold ETFs में निवेश जून में बढ़कर 2,081 करोड़ पर, पांच माह का उच्चस्तर

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सोने में निवेश के माध्यम ‘गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड' (ईटीएफ) में जून के दौरान 2,081 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। यह पिछले पांच माह में सबसे अधिक मासिक निवेश है। उद्योग निकाय एम्फी ने यह जानकारी दी है। सोने की कीमतों में मजबूती, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। गोल्ड ईटीएफ एक प्रकार का निवेश साधन है जो सोने को भौतिक रूप में खरीदे बिना ही कीमती धातु में निवेश करने का मौका देता है। इसे शेयरों की ही तरह खरीदा और बेचा जा सकता है। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ईटीएफ में निवेश जून के दौरान खासी बढ़त के साथ 2,081 करोड़ रुपए रहा। मई के दौरान इसमें 292 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश आया था जबकि अप्रैल के दौरान छह करोड़ रुपए और मार्च में 77 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 8,000 करोड़ रुपए को पार कर गया। इस निवेश के कारण जून में इस श्रेणी की प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 64,777 करोड़ रुपए हो गईं जबकि मई में यह 62,453 करोड़ रुपए थीं। 

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक एवं शोध प्रबंधक नेहल मेश्राम ने कहा, ‘‘जून में आया मजबूत निवेश धारणा में एक निर्णायक बदलाव की तरफ इशारा करता है। इसे संभवतः सोने की जुझारू कीमतों, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और इक्विटी एवं निश्चित आय बाजारों में अस्थिरता से समर्थन मिला है। इससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की लोकप्रियता फिर से स्थापित हुई है।'' जून में यह निवेश जनवरी के बाद का सबसे अधिक मासिक निवेश है। 

जनवरी, 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 3,751 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश आया था। जून में दो नए गोल्ड ईटीएफ पेश किए गए, जिनसे कुल मिलाकर 41 करोड़ रुपए जुटाए गए। समीक्षाधीन महीने में गोल्ड ईटीएफ के खातों की संख्या बढ़कर 76.54 लाख हो गई जबकि मई में यह आंकड़ा 73.69 लाख था। यह सोने से संबंधित कोषों के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान को दर्शाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News