डेबिट कार्ड से फ्लाइट टिकट बुक करने पर मिलेगा 5000 रुपए तक का कैशबैक

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हवाई सफर करने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। एस.बी.आई. के डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर आपको भारी छूट मिलेगी। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको कार्ड से एक लाख रुपए या इससे अधिक की इंटरनेशनल फ्लाइट बुक करानी होगी। इसके बाद आपको माय ट्रिप डॉट कॉम की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से टिकट बुक कराना होगा। टिकट बुक होते ही आपके मेक माय ट्रिप वालेट में तुरंत 5000 का कैश बैक दिया जाएगा।
PunjabKesari
कब तक है ऑफर
इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट का खर्च अगर 35 हजार रुपए से लेकर 99,999 रुपए के बीच होगा तो 2000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यूजर को फ्लाइट बुक करते समय SBIIF कोड भरना होगा। इसी से ही कैशबैक की सुविधा दी जाएगी। यह ऑफर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक दिया जाएगा।

घरेलू उड़ानों पर भी मिलेगा कैशबैक 
एस.बी.आई. ने घरेलू उड़ानों पर भी कैशबैक का ऑफर दिया है। 6000 या इससे अधिक के टिकट पर अगर आप ऐप से बुकिंग करते है तो 800 और वेबसाइट से बुकिंग पर 500 रुपए कैशबैक मिलेगा। साथ ही 3,500 रुपए से 5,999 रुपए के बीच का एेप से टिकट बुक करने पर 500 रुपए और वेबसाइट से बुक करने पर 250 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसी तरह 1,500 रुपए से लेकर 3,499 रुपए का टिकट बुक करने पर भी कैशबैक (एेप से 200 रुपए का और वेबसाइट से 150 रुपए का) दिया जाएगा। इसके लिए SBIDFL कोड भरना होगा।
PunjabKesari
होटल बुकिंग पर भी डिस्काउंट 
7,500 रुपए तक के होटल बुकिंग पर 30 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके लिए SBIHOT कोड भरना होगा। यह ऑफर घरेलू स्तर के लिए है। वहीं, इंटरनेशनल होटल के लिए 20 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News