सितंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड्स की कैश होल्डिंग्स में गिरावट, निवेशक अब शेयरों में अधिक रुचि दिखा रहे

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सितंबर 2025 में इक्विटी म्युचुअल फंड्स (EMFs) की कैश होल्डिंग्स में गिरावट दर्ज की गई है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर के अंत तक EMFs के पास 1.76 लाख करोड़ रुपए की नकद राशि थी, जो अगस्त के मुकाबले लगभग 400 करोड़ रुपए कम है।

कुल एसेट्स के अनुपात में कैश होल्डिंग्स अगस्त के 5.23% से घटकर सितंबर में 5.13% रह गईं। सितंबर में लगातार दूसरे महीने EMFs के नेट इनफ्लो में भी गिरावट आई, जो 30,422 करोड़ रुपए पर आ गया, यह अगस्त के मुकाबले 9% कम है। फंड मैनेजर आमतौर पर 5% से ज्यादा नकदी रखने से बचते हैं।

सबसे ज्यादा कैश घटाया कोटक MF ने

रिपोर्ट के अनुसार, कोटक म्युचुअल फंड ने सितंबर में सबसे ज्यादा निवेश करते हुए अपनी कैश होल्डिंग 1,300 करोड़ रुपए घटाकर 5,800 करोड़ रुपए (2.6%) कर दी। इसके बाद निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड और क्वांट म्युचुअल फंड ने क्रमशः 800 करोड़ और 700 करोड़ रुपए की नकदी कम की। यह रुझान इक्विटी एलोकेशन की ओर बढ़ते निवेश का संकेत देता है।

कुछ फंड हाउसेज की कैश होल्डिंग्स बढ़ीं

वहीं, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने अपनी कैश होल्डिंग 3,600 करोड़ रुपए बढ़ाकर 6.2% कर दी। पराग पारिख म्युचुअल फंड की कैश होल्डिंग भी बढ़कर 1,100 करोड़ रुपए (21.8%) पर पहुंच गई।

घरेलू इक्विटीज दे रही बेहतर वैल्यू

फंड मैनेजर्स का मानना है कि घरेलू इक्विटी अब बेहतर वैल्यू दे रही हैं। SBI म्युचुअल फंड की मासिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल के टाइम करेक्शन और बॉन्ड यील्ड में गिरावट ने इक्विटी मार्केट सेंटीमेंट को न्यूट्रल स्तर पर लाया है।

शेयरों में निवेश का रुझान

कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक सितंबर में म्युचुअल फंड की खरीदारी सूची में सबसे ऊपर रहे, क्योंकि इन दोनों में कुल 7,600 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। इसके अलावा इटरनल, इंटरग्लोब एविएशन और टाइटन भी टॉप 5 में शामिल रहे। वहीं एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा बिके। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News