कार बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के कारण दबाव में चल रहे भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए फरवरी महीना बेहतर रहा जब यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, कार बनाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया और रेनो इंडिया की बिक्री में तेजी दर्ज की गई है।

मारूति सुजुकी ने इस वर्ष फरवरी में कुल मिलाकर 1,30,280 यात्री वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गए 1,17,451 वाहनों की तुलना में 10.9 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 120735 वाहनों की बिक्री की जो फरवरी 2016 में बेचे गए 1,08,115 वाहनों की तुलना में 11 फीसदी अधिक है।  फरवरी 2017 में मारूति की जिप्सी, अर्टिगा, एस क्रास और बिटारा ब्रीजा जैसे वहुपयोगी वाहनों की मांग में जबदरस्त तेजी दर्ज की गई है। 

कंपनी ने पिछले वर्ष इसी महीने में इस श्रेणी में 8484 वाहन बेचे थे जो इस वर्ष फरवरी में 110.5 प्रतिशत बढ़कर 17863 वाहनों पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान उसकी छोटी कार आल्टो और वैगन आर के साथ ही एंट्री लेवल सेडार डिजायर टुअर की बिक्री में गिरावट भी रही है। फरवरी में उसने 3307 आल्टो और वैगन आर बेची जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेेची गई 35,495 कारों की तुलना में 6.8 प्रतिशत कम है। इसी तरह से डिजायर टुअर की बिक्री भी 3522 कार से 26.9 प्रतिशत घटकर 2574 इकाई रह गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News