मुश्किल में कैफे कॉफी डे, ₹228 करोड़ के लोन मामले में दिवालियापन संकट में फंसी कंपनी

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ में कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की है। सीडीईएन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वह इस बारे में उचित कानूनी सलाह ले रही है और अपने हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी। 

आईडीबीआई ने 228.45 करोड़ रुपए के बकाया का दावा करते हुए एनसीएलटी में यह अर्जी लगाई है। कंपनी ने कहा, ‘‘आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड द्वारा ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता, 2016 की धारा सात और ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला नियम, 2019 के नियम चार के तहत कंपनी के खिलाफ एनसीएलटी, बेंगलुरु के समक्ष 228.45 करोड़ रुपए की चूक का आवेदन दायर किया गया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News