उठा पटक के बीच सेंसेक्स 455 अंक लुढ़का,निफ्टी में 37.45 अंक की गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 04:16 PM (IST)

मुंबई:  गत सप्ताह 500 और 1000 रुपए के नोट को प्रतिबंधित करने की घोषणा से घरेलू शेयर बाजार में मचे हाहाकार और अमरीका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मचे हड़कंप से शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।  

लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट के बाद शेयरबाजार सोमवार तेजी में खुले थे। गत सप्ताह के 5 कारोबारी दिवसों में पहले दिन विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के बीच दिग्गज कंपनियों में कम भाव पर हुई लिवाली से 184.84 अंक चढ़कर 27,458.72 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.30 अंक की तेजी के साथ 8,497.05 अंक पर पहुंच गया था।  मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों के बेहतर परिणामों के दम पर बीएसई के सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन उछाल देखा गया और यह 132.15 अंक चढ़कर 27,591.14 अंक पर तथा निफ्टी 46.50 अंक की तेजी के साथ 8,543.55 अंक पर पहुंच गया।   

8 नवंबर की रात हुई नोट प्रतिबंध की घोषणा और 9 नवंबर की सुबह आए अमरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से विश्व के प्रमुख शेयर बाजारों के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने भी तेज गोता लगाया।  बुधवार को सेंसेक्स 1339.76 अंक लुढ़ककर 26,251.38 अंक पर खुला और तुरंत 1688.69 अंक की गिरावट के साथ 25,902.45 अंक तक उतर गया। इस साल 25 मई के बाद यह पहला मौका था जब सेंसेक्स 26 हजार अंक के नीचे उतरा। निफ्टी भी 476.05 अंक नीचे 8,067.50 अंक पर खुला और 541.30 अंक की गिरावट के साथ इस साल के 24 जून के बाद के कारोबार के दौरान के निचले स्तर 8002.25 अंक तक उतर गया। कारोबार बंद होने तक हालात थोड़े सुधरे और सेंसेक्स 339 अंक की गिरावट में 27,253 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8,432 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा ।   

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में मचे शुरुआती हड़कंप के थमने और घरेलू बाजार में दवा कंपनियों और बैंकों के शेयरों की जोरदार लिवाली के दम पर सेंसेक्स 265.15 अंक की छलांग के साथ 27517.68 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 93.75 अंक की बढ़त के साथ 8525.75 अंक पर बंद हुआ। सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर को मिली मजूबती के बीच घरेलू स्तर पर हुई भारी मुनाफा वसूली से आज सेंसेक्स 698.86 अंक लुढ़ककर 26818.82 अंक पर और निफ्टी 229.45 अंक की गिरावट के साथ 8296.30 अंक पर बंद हुआ।  आलोच्य सप्ताह में बड़ी कंपनियों की तरह मझोली तथा छोटी कंपनियों में चौतरफा बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप सप्ताहांत पर 3.62 प्रतिशत यानी 467.56 अंक की गिरावट के साथ 12464.02 अंक पर तथा स्मॉलकैप 3.42 प्रतिशत यानी 441.71 अंक लुढ़ककर 12485.07 अंक पर बंद हुआ।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News