पावर बैंक में हुए ब्लास्ट से जल गई कार, निर्माता कम्पनी और स्नैपडील भरेगी जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 11:08 AM (IST)

चंडीगढ़: एंब्रैन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित पावर बैंक में अचानक ब्लास्ट हो जाने से एक कार जल गई। जिला उपभोक्ता फोरम ने एंब्रैन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ऑनलाइन फर्म स्नैपडील को एक लाख रुपए के हर्जाने सहित कुल 1 लाख 35 हजार 39 रुपए देने का आदेश दिया है।

PunjabKesari

क्या है मामला
सैक्टर-21 निवासी अंकित महाजन ने स्नैपडील से एक एंब्रैन पी-2000, 20,800 एम.ए.एच. पावर बैंक 1699 रुपए में खरीदा था। खरीदने के 4-5 दिन बाद ही उसमें प्रॉब्लम आ गई। पावर बैंक का एक चार्जिंग पार्ट काम नहीं कर रहा था और वह बहुत जल्दी गर्म हो जाता था। उन्होंने स्नैपडील से बात की जिन्होंने उसका प्रोडक्ट वापस लेने से इंकार कर दिया। 16 जुलाई, 2016 को वह अपनी कार से ऑफिस जा रहा था। उसने पावर बैंक गाड़ी की पिछली सीट पर रखा हुआ था। वह करीब 2-3 घंटे बाद वापस लौटे तो देखा कि पावर बैंक में ब्लास्ट हो चुका था और कार से धुआं उठ रहा था। उसने तुरंत गाड़ी खोली और आग बुझाई। आग के कारण उसकी कार की पिछली सीट बुरी तरह जल गई। गाड़ी का इंटीरियर भी बुरी तरह जल गया। गाड़ी की रिपेयर पर कुल 4 लाख 92 हजार 634 रुपए का खर्च हुआ। इसमें से 4 लाख 74 हजार 204 रुपए तो इंश्योरैंस कम्पनी ने रिफंड कर दिए लेकिन 18,340 रुपए उसे अपनी जेब से खर्च करने पड़े। उसने इस बारे में कम्पनी को जानकारी दी और मुआवजे की मांग की लेकिन कम्पनी ने उसकी एक न सुनी।

PunjabKesari

यह कहा फोरम ने
फोरम ने पीड़ित के हक में फैसला सुनाया और कम्पनी व ऑनलाइन फर्म को 1 लाख रुपए हर्जाना, 15,000 रुपए वाद व्यय और 1699 रुपए प्रोडक्ट की कीमत लौटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कार पर उपभोक्ता के 18,340 रुपए के खर्च को भी लौटाने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News