शेयर बाजार में बुल्स और बियर्स में घमासान, सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर टूटा, निफ्टी भी सुस्त

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बुल्स और बियर्स के बीच जबरदस्त घमासान दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सौ अंकों की बढ़त के बावजूद बिकवाली शुरू हो गई। फिलहाल सेंसेक्स 48.56 अंकों की गिरावट के साथ 57,876.72 अंकों पर पहुंच गया है। निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,051.15 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में मजबूती दिख रही है। माना जा रहा है कि यह तेजी एक्सेंचर में 19000 नौकरियों में कटौती की खबरों के बाद आई है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटकर 82.24 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News

Recommended News