सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 82,111 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 184 अंक फिसला
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्लीः आज यानी गुरुवार, 24 जुलाई को सेंसेक्स 614 अंक गिरकर 82,111 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 184 अंक की गिरावट है, ये 25,035 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है। टाटा मोटर्स, जोमैटो और HUL के शेयर 1.4% चढ़े हैं। ट्रेंट, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स गिरे हैं।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.97% ऊपर 41,983 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.39% ऊपर 3,196 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.39% ऊपर 25,637 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48% चढ़कर 3,599 पर कारोबार कर रहा है।
- 23 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.14% चढ़कर 45,010 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.61% ऊपर 21,020 पर और S&P 500 0.78% ऊपर 6,359 पर बंद हुए।
कल 540 अंक चढ़कर 82,727 पर बंद हुआ सेंसेक्स
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (23 जुलाई) को सेंसेक्स 540 अंक चढ़कर 82,727 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 159 अंक की तेजी रही, ये 25,220 के स्तर पर बंद हुआ।