सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 79,809 पर आया, निफ्टी में 74 अंक की गिरावट
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 29 अगस्त को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 79,809 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में करीब 74 अंक की गिरावट रही, ये 24,426 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.43% नीचे 42,642 पर और कोरिया का कोस्पी 0.15% गिरकर 3,191 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.74% ऊपर 25,183 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15% चढ़कर 3,849 पर कारोबार कर रहा है।
- 28 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.16% चढ़कर 45,637 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.53% और S&P 500 में 0.32% तेजी रही।
कल 706 अंक गिरा था बाजार
आज यानी गुरुवार, 28 अगस्त को सेंसेक्स 706 अंक गिरकर 80,081 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में करीब 211 अंक की गिरावट रही, ये 24,501 के स्तर पर बंद हुआ।