सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 83,190 पर बंद, निफ्टी में 120 अंक की गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 03:33 PM (IST)

मुंबईः सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों का कहना है कि शुल्क संबंधी अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्क हैं। बीएसई सेंसेक्स 345.80 अंक की गिरावट के साथ 83,190.28 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 120.85 अंक फिसलकर 25,355.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। 

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News