Closing Bell: सेंसेक्स 391 अंक उछलकर 80,351 और निफ्टी 24,433 के लेवल पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 03:40 PM (IST)

मुंबईः मंगलवार (9 जुलाई) को शेयर बाजार में हरियाली रही। निफ्टी ने आज का ऑल टाइम हाई 24,437 का लेवल टच किया। वहीं सेंसेक्स भी 80,000 के पार रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 391 अंक उछल कर सेंसेक्स ने 80,351 और निफ्टी 112 अंक मजबूत हुआ ये 24,433 के स्तर पर बंद हुआ।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में आज कारोबार 1 घंटे देरी से शुरू हुआ। कुछ टेक्निकल ग्लिच के कारण MCX पर कमोडिटी कारोबार सुबह 9 बजे के बजाय सुबह 10 बजे शुरू हुआ है। MCX देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्‍केई में 1.49% की बढ़त है। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.70% और शंघाई कंपोजिट में 0.27% की गिरावट है।
  • सोमवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 31.08 (0.079%) अंक गिरकर 39,344 पर बंद हुआ। वहीं NASDAQ 50.98 (0.28%) अंक बढ़कर 18,403 पर बंद हुआ।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने सोमवार (8 जुलाई) को ₹60.98 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹2,866.79 करोड़ के शेयर खरीदे।

कल बाजार में रहा था फ्लैट कारोबार

इससे पहले कल यानी 8 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 79,960 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 3 अंक की गिरावट रही। ये 24,320 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में ही तेजी देखने को मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News